The specified slider is trashed.

Home » आसपास » पिकअप कि टक्कर से महिला कि मौत कोटा से कोटडी आ रही थी – पत्नी कि गौद में सर रख कर रोता रहा पति

कोटड़ी में हुआ 43 वे‌ उर्स का आगाज

मेवाड़ समाचार

कोटडी

कस्बे में स्थित आस्ताना हज़रत रहमत अली शंहशाह तालाब की पाल दरगाह शरीफ पर 43वा उर्स मुबारक के लिए आगाज ए उर्स व परचम कुशाई की रस्म अदा की गई।

दरगाह कमेटी के सदर अब्दुल हमीद मेवाती व रफीक मोहम्मद मंसूरी ने बताया कि उर्स का आगाज़ 16 सितंबर को शुरू होकर 18 सितंबर को कुल की रस्म के साथ उर्स का सम्पन्न होगा।

16सितंबर को नेहरू नगर कोटड़ी व मेवाती मोहल्ला से जुलूस ए जश्न ए ईद मिलादुन्नबी व बाद नमाज़ ए ईशा महफ़िल ए मिलाद में मौलाना अरशद उल कादरी चित्तौड़गढ़ अपनी तकरीर पेश करेंगे ।

17 सितंबर को मेवाती मोहल्ला व नेहरू नगर कोटड़ी से चादर का जुलूस रवाना होकर दरगाह शरीफ पहुंचेगा तथा बाद नमाज़ ए ईशा महफ़िल ए शमा (कव्वाली) में हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल बाबू गुलाम साबरी एंड पार्टी बिहार व पगड़ीबंद कव्वाल शकील रफीक एंड पार्टी गुलाबपुरा व जाहिद हुसैन एंड पार्टी कपासन वाले अपना कलाम पेश करेंगे ।

18 सितंबर को दोपहर 11बजे से कुल की रस्म अदा करके फातिहा ख्वानी की जायेगी

परचम कुशाई की रस्म में मौलाना नोमान रज़ा, व मौलाना रशीद आलम , दरगाह कमेटी के सदर अब्दुल हमीद मेवाती, नायब सदर जहीर खान पठान मोहम्मद हुसैन रंगरेज,अब्दुल सलाम मुल्तानी, हसन मेवाती, अताउर्हमान बिसायती,छोटु मंसुरी, सदिक बिसायती, अनुज्ञापत्र धारक रफीक मंसुरी सहित समस्त मेंबरान व सैकड़ों की तादाद में जायरीन मौजूद थे।

mewadsamachar
Author: mewadsamachar

News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The specified slider is trashed.

Latest Stories