कोटड़ी में हुआ 43 वे‌ उर्स का आगाज

मेवाड़ समाचार कोटडी कस्बे में स्थित आस्ताना हज़रत रहमत अली शंहशाह तालाब की पाल दरगाह शरीफ पर 43वा उर्स मुबारक के लिए आगाज ए उर्स व परचम कुशाई की रस्म अदा की गई। दरगाह कमेटी के सदर अब्दुल हमीद मेवाती व रफीक मोहम्मद मंसूरी ने बताया कि उर्स का आगाज़ 16 सितंबर को शुरू होकर…

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी करेगी महाराणा प्रताप कि मुर्ति का अनावरण

मेवाड़ समाचार कोटड़ी में अगले दो दिन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के दोरे रहेंगे जिसके चलते कोटड़ी में प्रशासनिक हलचल बढ़ीं हुए हैं जिला प्रशासन के सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी तैयारीयों में जुटे हुए है शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कोटड़ी में गोशाला में आयोजित कार्यक्रम में सहित विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगे।  वहीं…