ACB ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए आसींद तहसील में पटवारी प्रदीप कुमार यादव को 80000 रुपये कि रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा वहीं गिरदावर कृष्ण कुमार अवस्थी को कार्यवाही कि भनक लगने से फरार हो गया। जिसकी तलाश कि जा रही है
पटवारी व गिरदावर ने परीवादी से भुमि शुध्दिकरण करने कि एवज में रिश्वत कि मांग कि थी ।

Author: mewadsamachar
News