मेवाड़ समाचार
विश्व हिंदू परिषद का प्रतिनिधि मंडल आज जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत से मिला ।
जिला मंत्री ओमप्रकाश लड्ढा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद का प्रतिनिधि मंडल जन्माष्टमी के 1 दिन पूर्व गाय की पूंछ काटकर हनुमान मंदिर में फेकी गई जिसमे मुख्य रूप से जिला पुलिस अधीक्षक से मांग रखी गई की पूछ काटने वाले मुख्य षड्यंत्रकारीयो को 24 घंटे में प्रशासन द्वारा अविलंब गिरफ्तार किया जाए।
अन्यथा सकल हिंदू समाज विश्व हिंदू परिषद द्वारा द्वितीय चरण का आंदोलन किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में प्रांत के विनीत द्विवेदी, बाल मुकुंद शर्मा, गणेश प्रजापत, शिव कुमावत व विभाग मंत्री विजय ओझा सहित जिला सहमंत्री सुशील सुवालका जिला उपाध्यक्ष मोजूद थे।
दुसरी तरफ पुलिस ने आज दो और युवकों को गिरफ्तार किया है जिन पर पुर्व मे गिरफ्तार बबलू शाह को गाय कि पुंछ काटने के लिए उकसाने का आरोप है
गिरफ्तार युवक रईस पिता युसूफ मोहम्मद उम्र 26 वर्ष व छोटु शाह पिता निसार मोहम्मद उम्र 38 वर्ष निवासी हुसैन कोलोनी शास्त्री नगर से गहन पूछताछ के बाद आज पुलिस ने मामले का खुलासा किया है

Author: mewadsamachar
News