मेवाड़ समाचार
राजस्थान सरकार बजट घोषणा में कि गई एक और योजना पर अमल करने जा रही है बजट घोषणा के अनुसार सभी nfsa. (खाद्य सुरक्षा योजना) लाभार्थीयो को गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा लगभग 68 लाख परिवार होंगे लाभान्वित।
सभी जिला कलक्टर और जिला रसद अधिकारियों को निर्देश जारी:
इस घोषणा को एक सितंबर से लागू करने के लिए खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि सभी जिला कलक्टर और जिला रसद अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।
करना होगा पहले 806.50 रुपए का भुगतान, तब आगे ऐसे मिलेगी राहत:
मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि लाभार्थियों को सिलेंडर की डिलीवरी के वक्त सामान्य परिवार की तरह 806.50 रुपए का भुगतान करना होगा और सब्सिडी बैंक खाते में डीबीटी के जरिए हस्तांतरित की जाएगी।
प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सभी 68 लाख परिवार 450 रुपए का सिलेंडर लेते हैं तो प्रतिमाह 200 करोड़ और सालाना 2400 करोड़ रुपए का आर्थिक भार आएगा। सिलेंडर की गणना हर माह की एक तारीख के हिसाब से की जाएगी और अगले माह सब्सिडी हस्तांतरित होगी।

Author: mewadsamachar
News