मेवाड़ समाचार
कोटड़ी
श्री चारभुजानाथ के दरबार में राधा अष्टमी पर द्वितीय विशाल छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा ।
पिछले वर्ष कि भांति इस वर्ष भी राधा अष्टमी पर दोपहर सवा बारह बजे भगवान के श्री चरणों में छप्पन भोग कि झांकी सजाई जाएगी।
कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 11 सितंबर को राधा अष्टमी के अवसर पर छप्पन भोग कि झांकी सजाई जाएगी एवं दिनांक 14 सितंबर झलझुलन एकादशी को महा प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
सभी भक्तों को इस कार्यक्रम में भाग लेकर सहयोग करने का आह्वान किया गया।

Author: mewadsamachar
News