राजस्थान मे राशन डीलरो द्वारा कि जा रही प्रदेशव्यापी हड़ताल आज दुसरे दिन भी जारी रही ।
ईस बिच राज्य सरकार ने ईस हड़ताल से निपटने कि तैयारी कर ली है
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने आज एक आदेश जारी कर कहा की राशन डीलरो का कार्य सहकारी समितियों को देने कि कार्रवाई जिला स्तर पर संपादित करते हुए तुरंत आम जनता को राहत पहुंचाने का काम करे
जिन समितियों के लाइसेंस है और वह राशन वितरण का कार्य नहीं कर रही है उन्हें तुरंत राशन सामग्री उपलब्ध कराने एवं जिन समितियों में लाईसेंस नहीं उनको भी लाईसेंस जारी करने का आदेश सरकार द्वारा दिए ग

Author: mewadsamachar
News